श्वसन (Respiration)

श्वसन ( Respiration) जीवों में कोशिकीय ( Cellular) स्तर पर ऑक्सीजन की उपस्थिति में भोजन के जैविक कमीकरण ( Oxidation) की क्रिया श्वसन कहलाती है। जैविक क्रियाओं में संचालन के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है। . श्वसन के समय मुक्त ऊर्जा एडिनोसीन ट्राइफॉस्फेट ( ATP) के रूप में परिवर्तित होकर रासायनिक ऊर्जा के रूप में संचित हो जाती है। खाद्य अणुओं में उपस्थित कार्बोहाइड्रेट ( Carbohydrate) का ऑक्सीजन की उपस्थिति में ऑक्सीकरण ( Oxidation) होने से ऊर्जा ( Energy) विमुक्त होती है। इस प्रक्रिया में ग्लूकोज का उपयोग किया जाता है, इसीलिए ग्लूकोज को कोशिकीय ईंधन ( Cellular Fuel) भी कहा जाता है। मनुष्य में श्वसन दर लगभग 12-15 बार प्रति मिनट होती है। सामान्य श्वसन के दौरान लगभग 1500 मिली. वायु फेफड़ों में प्रत्येक श्वसन चक्र में ग्रहण की जाती है। इसे फेफड़ों की कार्यात्मक अवशेष सामर्थ्य ( Functional Residual Capacity) कहते हैं। श्वसन की प्रक्रिया ( Process of Respiration ) श्वसन एक जैव रासायनिक प्रक्रिया है ज...